Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: PCS ऑफिसर ने ऑर्डर किया कढ़ाई पनीर, ग्रेवी में निकली चिकन की हड्डी

Video: PCS ऑफिसर ने ऑर्डर किया कढ़ाई पनीर, ग्रेवी में निकली चिकन की हड्डी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के होटल में पीसीएस ऑफिसर की कढ़ाई पनीर में हड्डी मिलने का मामला सामने आया है। खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया। होटल को सील कर दिया है।

पढ़ें :- Video: पैसे न होने की वजह से डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिए पिता ने बेच दिया अपने कलेजे का टुकड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गजरौला में होटल हवेली में खाना खाते समय उत्तराखंड के सीनियर पीसीएस ऑफिसर श्रीश कुमार (PCS Officer Shrish Kumar) के कढ़ाई पनीर में हड्डी निकलने से हड़कंप मच गया। पीसीएस ऑफिसर ने इसकी शिकायत प्रशासन से कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सेंपल लेकर उप जिलाधिकारी चंद्रकांता की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया।

पढ़ें :- Viral letter: जौनपुर में तहसील के चपरासी ने DM को लिखा पत्र, कहा - घूस के पैसे में नहीं मिलती बराबर की हिस्सेदारी, पैसा बढ़ाने की मांग

दरअसल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तैनात राजस्व पुलिस और भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्ट श्रीश कुमार (PCS Officer Shrish Kumar) सीनियर पीसीएस अधिकारी है। इस समय वह उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं। शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे श्रीश अपने बेटे हर्ष के साथ अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच वह खाना खाने के लिए फेमस होटल में रुक गए औऱ वेटर को दाल मखनी और कढ़ाई पनीर ऑर्डर किया।

टेबल पर खाना आने के बाद श्रीश कुमार ने खाना शुरु किया तो कढ़ाई पनीर में हड्डी निकल आई, नाराज पीसीएस अधिकारी नने होटल कर्मचारियों को आड़े हाथों ले लिया और फिर इस बात की सूचना क्षेत्रीय प्रशासन को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाने का सैंपल लिया और फिर उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया।

Advertisement