लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार शाम को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। दरअसल, आसमान (Sky) में एक कतार में रोशनी दिखाई पड़ी, मानों तारों का झुंड (Stars Group) एक सीधी लाइन (straight line) में कहीं चल पड़ा हो। इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
A star line in the sky ..What is this @isro @NASA pic.twitter.com/cWCPnkgdt1
— Anurag Lamba (@anuraglamba98) July 14, 2023
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लाइन तारे तेजी से आगे बढ़ रहे हों। काफी दूरी तक मानो चमकते तारों की बारात दिखाई दी तो हर कोई इस नजारे को निहारने के लिए उतावला दिखा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमने चमकती रोशनी वाली तेज गति की कोई चीज देखी। यह बिल्कुल ट्रेन की तरह दिख रहा था। फिलहाल इस रहस्यमाय घटना के पीछे क्या कारण इसका पता नहीं चल पाया है। आसमान चमकती दिखी रोशनी तारे थे या फिर कुछ ओर।