Hapur Crime News: यूपी के हापुड़ में एक नाबालिग लड़की की दिलदहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है। जिसमें एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, आरोपी लड़की और दुकानदार के बीच खरीदे हुए समान को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दुकानदार सामान वापस लेकर पैसा देने को भी तैयार हो गया। इसी बीच जब लड़की के हाथों में पैसे आए तो वह दुकानदार पर ब्लेड से हमला करके भाग गयी। इस हमले में दुकानदार लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
जानकारी के अनुसार, यह घटना हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पर मोहल्ला कृष्णगंज में अभय एक जनरल स्टोर चलते हैं। शनिवार (3 मई) की शाम करीब 4:30 बजे अभय अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ दुकान पर मौजूद थे। तभी आरोपी लड़की जिसकी उम्र 15-16 बताई जा रही है, वह दुकान पर कुछ सामान वापस करने के लिए पहुंची। इस दौरान सामान वापस करने को लेकर लड़की और दुकानदार के बीच कहासुनी हुई। हालांकि, कुछ देर की कहासुनी के बाद अभय सामान वापस लेकर लड़की को पैसा देने को भी तैयार हो गए। वहीं, पैसा वापस लेने के बाद लड़की ने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि सफ़ेद चेक शर्ट पहने अभय फोन चला रहे हैं, और आरोपी लड़की एक कुर्सी पर बैठी हुई है। कैश काउंटर पर अभय का सहयोगी खड़ा है। इन सबके अलावा, दो युवतियां और एक शख्स भी दुकान में खड़े हैं। इस दौरान जब कैश काउंटर पर खड़ा युवक लड़की को पैसे देता है, जिसके बाद लड़की कुर्सी से उठती है और अभय पर ब्लेड से हमला करके भाग जाती है। जब तक कोई कुछ समझ पाता अभय बुरी तरह लहूलुहान हो चुके होते हैं। फर्श पर खून ही खून नजर आता है। हमले में दुकानदार अभय के हाथ और पेट में गहरा घाव हो गया।
बताया जा रहा है कि घटना स्थल मौजूद लोगों ने जब आरोपी लड़की को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में घायल अभय को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस पूरे मामले में पीड़ित द्वारा पिलखुवा कोतवाली पुलिस में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।