नई दिल्ली। हैदराबाद के हॉस्टल में दबंग अंत:वासी छात्रों रूह कंपा देने वाली और हैवानियत की हदें पार करने वाली हरकत की है। दबंग छात्रों ने छात्र हिमांक बंसल (Himank Bansal) से जबरन अल्लाहु अकबर (Allahu Akbar) के नारे लगवाए।
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
Himank Bansal ने शिकायत में लिखा –
15-20 लड़कों ने मुझे मारा-पीटा, मेरे कपड़े फाड़कर मुझे नंगा भी किया
मेरे मुंह में अपने प्राइवेट पार्ट्स डालने की कोशिश की
पैग़म्बर मोहम्मद पर मैंने अपनी दोस्त से कुछ कहा था जिसे उसने लीक कर दिया,उसी के बाद ये घटना हुई
पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
— News24 (@news24tvchannel) November 13, 2022
इसके अलावा दबंग छात्रों ने पीड़ित छात्र हिमांक बंसल (Himank Bansal) की पिटाई भी की । इसके बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है । हिमांक बंसल (Himank Bansal) ने शिकायत में लिखा है कि 15-20 लड़कों ने मुझे मारा-पीटा और मेरे कपड़े फाड़कर मुझे नंगा भी किया।
इसके साथ ही मेरे मुंह में अपने प्राइवेट पार्ट्स डालने की कोशिश की। पैग़म्बर मोहम्मद पर मैंने अपनी दोस्त से कुछ कहा था जिसे उसने लीक कर दिया है,उसी के बाद ये घटना हुई है।