Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO: सज धज कर दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन की बहनो ने घसीटते हुए कर दी पटाई उतारा…

VIDEO: सज धज कर दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन की बहनो ने घसीटते हुए कर दी पटाई उतारा…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

wedding video: आज के टाइम सोशल मीडिया एक ऐसा इन्फोर्मेशन प्लेटफ़ोम माना जाता है जो दुनिया की हर अच्छाई बुराई का का खजाना अपने अंदर समेटा हुआ है। दरअसल, इन डीनो सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप दंग रह जाएँगे। आपने हर शादी में दूल्हे का स्वागत भाव्य देखा होगा लेकिन शायद ही कभी अपने देखा होगा कि दूल्हा मंडप तक पहुंचे और लोगों ने उड़े जाम कर पीटा हो।

पढ़ें :- Bangladesh Premier League : वेस्टइंडीज के बॉलर ने 1 गेंद पर लुटा दिए 15 रन, देखिए Video


आपको बता दें इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि दूल्हा मंडप में जैसे ही पहुंचता है दूल्हे की सालियां और उसके जीएचआर वाले दूल्हे को घसीट कर उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं इतना ही नहीं उसका माल तोड़ उसके सर से सेहरा भी उतार कर फेक देते हैं। इस बात का पता इस वीडियो से नहीं लगाया जा सकता कि आखिर उसकी पिटाई हुई क्यों हैं।

पढ़ें :- Manipur Violence : सीएम बीरेन सिंह ने राज्य की जनता से मांगी माफी, बोले- ‘I am Sorry’

दूल्हे के दोस्त उसे बचाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता है। तभी दूल्हे की तरफ से आए एक बुजुर्ग सज्जन बीच-बचाव करने में लग जाते हैं। कोई रस्म या वाकई में असली लड़ाई लड़कियों के उस झुंड में महिलाएं भी नजर आ रही हैं। ऐसे में लड़ाई की असली वजह समझ में नहीं आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हे ने कुछ गड़बड़ की होगी, जिसकी वजह से उसके साथ ऐसा किया जा रहा है। वहीं कुछ का कहना है कि दूल्हे के साथ कोई अजीब रस्म निभाई जा रही होगी या मजाक किया जा रहा होगा।

Advertisement