Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video: कार में पेट्रोल भर रहा था शख्स अचानक चोरो ने किया हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

Video: कार में पेट्रोल भर रहा था शख्स अचानक चोरो ने किया हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: रोजाना न जाने कितनी कारें देश-दुनिया में चोरी होती रहती हैं। अक्सर ये चोर हमारी जरा से लापरवाही का फायदा उठाकर कार चुरा ले जाते हैं। इस कारण कई दिनों तक हमें इसका पछतावा होता है। आज के दौर में रोजाना कार चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इस कड़ी में इन दिनोंं कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पेट्रोल पंप पर खड़ा होकर कार में पेट्रोल भर रहा है। इसी दौरान तेजी में एक बड़ी सफेद गाड़ी उसके पास आकर रुकती है। कार के अंदर से फटाफट तीन चोर शख्स की कार चोरी करने के इरादे से बाहर निकलते हैं।

तीनों चोर शख्स की कार पर झपटने की कोशिश करते हैं, ताकि किसी तरह वह शख्स को डरा धमकाकर कार के अंदर घुस जाएं और कार को लेकर रफ्फूचक्कर हो लें। इसी दौरान शख्स पेट्रोल पंप के पाइप के जरिए तेज प्रेशर से पेट्रोल की बौछार चोरों के ऊपर कर देता है। पेट्रोल की तेज धार अपने ऊपर पड़ता देख चोर असमंजस में पड़ जाते हैं।

मजबूरन उन्हें फौरन अपनी गाड़ी में बैठ कर भागना पड़ता है। शख्स की इस सूझबूझ के चलते उसकी गाड़ी बच जाती है। इस वीडियो को रेक्स चैपमेन नामक ट्विटर अकाउंट ने अपने ट्विटर पेज पर साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा – “How to deal with car jackers…” अर्थात कार चोरों से कैसे मुकाबला करें? वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 57 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसे 2 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। कई सारे लोग कमेंट बॉक्स में चोरों से मुकाबला करने वाले शख्स की तारीफ कर रहें हैं।

Advertisement