नई दिल्ली: कोरोनावायरस की वजह से देश के कई राज्यों में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। लोगों को अपने रोजमर्रा के कामकाज में काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है। कहीं जाने के लिए ई पास बनवाना पड़ रहा है। यहां तक कि दुकानें भी बस कुछ घंटों के लिए खुलती हैं।
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
ऐसे में जिनके घरों में शादी या फंक्शन है उन्हें तो बहुत परेशानी हो रही है। काफी लोगों ने शादियां टाल भी दी हैं, वहीं, कुछ लोग लॉकडाउन में छिप छिपाकर कम मेहमानों के बीच शादियां कर भी रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएगा। ये वीडियो एक बारात का है।
Hilarious Baarat…
#HaveALaugh. pic.twitter.com/enThnUHlTB — Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 7, 2021
पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध
जिसमें दुल्हा बैंड बाजे और बारातियों के साथ बाजरे के खेत के अंदर से अपनी बारात लेकर जा रहा है। ये वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मजेदार बारात।’
वीडियो में आप देखेंगे कि बाजरे के खेत से बैंड बाजे के साथ दूल्हा आ रहा है। दूल्हे के साथ बच्चे महिलाएं और काफी लोग नजर आ रहे हैं। सभी बारातियों की तरह सज हैं और बैंड बाजे वाले भी गाते बजाते हुए जा रहे हैं।