Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले का वीडियो वायरल, कहा- “शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है और हम संघर्ष करेंगे लड़ेंगे और जीतेंगे”

Video: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले का वीडियो वायरल, कहा- “शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है और हम संघर्ष करेंगे लड़ेंगे और जीतेंगे”

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो संदेश जारी किया है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें हेमंत सोरेन कह रहे है कि उनके पास बहुत कम समय है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है और हम संघर्ष करेंगे लड़ेंगे और जीतेंगे।

पढ़ें :- Ramdas Soren Oath : रामदास सोरेन बने चंपाई की जगह मंत्री , राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिलाई शपथ, कोल्हान को मजबूत करने की जिम्मेदारी

वीडियो में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि आज मुझे ईडी गिरफ्तार करने आई। दिन भर हमसे पूछताछ करने के बाद , समय बिताने के बाद सुनियोजित ढंग से मुझे गिरफ्तार करने का उन लोगो ने फैसला सुनाया। उन्होंने मुझे ऐसे विषय में गिरफ्तार किया जो मुझसे जुड़ी ही नहीं है।

उनका दावा है कि मैं साढ़े आठ एकड़ जमीन का मालिक हूं और वो भी ऐसी जमीन जो बिकती ही नहीं। कही कोई सबूत नहीं मिला है। दिल्ली में भी इन लोगों ने छापा मार कर हमारी छवि को खराब करने की कोशिश की। आखिरकार ये लोग सुनियोजित तरीके से आए और दिनभर समय काटा इनको पता है कि वक्त कोर्ट कचहरी बंद हो जाता है और फिर अपनी योजना के तहत मुझे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि जिस जमीन को लेकर इन्होंने मुझे गिरफ्तार करने का निर्णय लिया है उसमें मेरा नाम कहीं दूर दूर तक नहीं है। मुझे फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया है। साथियों मेरे पास समय बहुत कम है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने कहा कि हाल ही में एक राजनीतिक षंड़यंत्र का शिकार बिहार हुआ है। औऱ अब ये दूसरा राज्य झारखंड को इसका शिकार बनाना चाहते है। हेमंत सोरेन झारखंड के हर बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान के दिल में रहेगा।

Advertisement