Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : नोएडा की फिर एक युवती ने सिक्योरिटी गार्डों से की दबंगई, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोली-सबको मार दूंगी

Video Viral : नोएडा की फिर एक युवती ने सिक्योरिटी गार्डों से की दबंगई, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोली-सबको मार दूंगी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नोएडा। नोएडा (Noida) के सेक्टर 46  (Sector 46) स्थित गार्डन ग्लोरी सोसायटी (Garden Glory Society)  में एक महिला ने गार्ड्स के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियों में गालियां देते हुए महिला यहां तक कह देती है कि वह सबको मार डालेगी। इससे पहले भी नोएडा की कई सोसायटी में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

पढ़ें :- UP News : योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन, टैक्स चोरी मामले में कानपुर के अपर आयुक्त राज्य कर शशांक शेखर पर गिरी गाज

थाना क्षेत्र 39 (Police Station Area 39) इलाके के तहत सेक्टर 46 में गार्डन ग्लोरी सोसायटी (Garden Glory Society) है। सोसायटी में रहने वाली एक महिला सामान लेकर आए एक मिनी ट्रक की एंट्री कराना चाहती थी। इसको लेकर गार्ड्स के साथ उसका विवाद हो गया। बहस गाली-गलौच में बदलते देर नहीं लगी। वायरल वीडियो (Video Viral) में महिला गार्डों भद्दी- भद्दी गालियां देते सुनाई दे रही है। वह सबको मार डालने तक की धमकी दे डालती है।

पढ़ें :- Video Viral : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत शोक में डूबा, दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन ने मंगाया केक

गार्ड भी मिनी ट्रक को एंट्री नहीं देने पर अड़े रहे। वे बार-बार महिला से कहते रहे कि जिसे बुलाना है बुला लो लेकिन एंट्री नहीं दी जाएगी। महिला और गार्डों की बीच नोकझोंक के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो नोएडा पुलिस (Noida Police) से साझा करते हुए शिकायत की। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में थाना सेक्टर-39 (Thana Sector-39) में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement