मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना से बगावत कर सूबे की बागडोर संभाल ली है। सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए अपने गुट के विधायकों के साथ गुवाहाटी में कई दिनों तक डेरा डाला था। इस दौरान शिवसेना की ओर से काफी तंज भी कसे गए थे, लेकिन अब एक छोटी बच्ची के साथ एकनाथ शिंदे का वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
इस वीडियो में बच्ची गुवाहाटी को लेकर एकनाथ शिंदे से सवाल पूछती है, जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि रविवार को एकनाथ शिंदे के घर पहुंची बच्ची ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान बच्ची ने एकनाथ शिंदे से कहा कि आप गुवाहाटी गए थे, तो वहां बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी।
@rautsanjay61 @Udhaystalin @AUThackeray
Video Viral: The girl told Eknath Shinde that when you went to Guwahati, you helped the flood victims there.
The girl said that if I also help the flood victims by going into the water, then I too can become the Chief Minister? pic.twitter.com/V0dZPinvYK— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 18, 2022
पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही
बच्ची ने कहा कि अगर मैं भी बाढ़ पीड़ितों की पानी में जाकर मदद कर दूं तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकती हूं? यह सवाल पूछने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
बच्ची के इस सवाल से असहज नजर आ रहे मुख्यमंत्री शिंदे ने बच्ची के कंधे पर हाथ रखा। कहा कि ऐसा होगा, होगा’। यही नहीं रत्नागिरी की रहने वाली बच्ची ने कहा कि पहले तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी को ही पसंद करती थी, लेकिन अब आपको भी देखना अच्छा लगता है।
इसके बाद बच्ची ने एकनाथ शिंदे से एक मांग भी रख दी। उसने कहा कि क्या आप मुझे आगामी दीवाली की छुट्टी के दौरान गुवाहाटी घूमने के लिए ले जाएंगे? सवाल सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें। इस पर एकनाथ शिंदे ने सिर्फ मुस्कान के साथ सिर हिला दिया।
इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पूछा कि क्या आप कामाख्या मंदिर में देवी को देखना चाहती हो? इस पर बच्ची ने हां में जवाब दिया। इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि आप तो बहुत होशियार हो।
बता दें कि 21 जून को एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत की थी। कई विधायकों के साथ सूरत चले गए थे। इसके बाद वह गुवाहाटी निकल गए थे। वहां के रेडिसन ब्लू होटल में विधायकों के साथ ठहरे थे। गुवाहाटी में रुकने के दौरान एकनाथ शिंदे गुट की ओर से बाढ़ के संकट से निपटने के लिए 51 लाख रुपये डोनेट भी किए गए थे।
पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके
इसके बाद विधायक गोवा से होते हुए महाराष्ट्र आए थे और एकनाथ शिंदे के सीएम पद की शपथ लेने के बाद विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण में हिस्सा लिया था।