लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी के विभूतिखंड थानाक्षेत्र (Vibhuti Khand Police Station Area) अन्तर्गत समिट बिल्डिंग (Summit Building) के पास देर रात किन्नरों का हाईवोल्टेज ड्रामा (High voltage Drama)हुआ। किसी बात पर दो किन्नरों में बहस की मारपीट और अश्लीलता में तब्दील हो गई। दोनों एक दूसरे पर थप्पड़ जड़ते रहे। इस पर गुस्साए किन्नर ने एक के कपड़े उतार लिया। हालांकि पूरे मामले का वीडियो देर रात से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो की पुष्टि पर्दाफाश डाट काम नहीं कर रहा है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक समिट बिल्डिंग है। यहां कई क्लब और बार मौजूद हैं, लेकिन हर दूसरे दिन मार-पीट की फ़ोटो और वीडियो सामने आ जाते हैं। प्रशासन को पूरी बिल्डिंग ही सीज़ करके रोज़-रोज़ का नाटक ख़त्म कर देना चाहिए। @Uppolice @LkoCp @lkopolice @adgzonelucknow
@112UttarPradesh pic.twitter.com/ulCMRuR6BO— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 30, 2022
बता दें कि विभूतिखंड थानाक्षेत्र (Vibhuti Khand Police Station Area) अन्तर्गत समिट बिल्डिंग (Summit Building) के नजदीक किन्नरों का ड्रामा देखकर मौजूद लोग सहम गए। राह से गुज रही महिलाएं और लड़कियां इस ड्रामे को देखकर वहां से भाग खड़ी हुई। सूत्रों की मानें तो, जब यह ड्रामा चल रहा था तो उस बीच पुलिसकर्मी भी खड़े थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई। करीब से 15 से 20 मिनट तक सड़क पर किन्नरों का हाईवोल्टेज ड्रामा (High voltage Drama) चलता रहा। बता दें कि इससे पहले भी क्रिसमस पार्टी (Christmas Party)के दौरान समिट बिल्डिंग (Summit Building) में जयश्री राम के नारे लगाने पर दो गुटों में मारपीट हुई थी।