Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video Viral : पाकिस्तान के जेल मंत्री की शर्मनाक हरकत, नहीं चली कैंची तो दांत से कुतर दिया रिबन

Video Viral : पाकिस्तान के जेल मंत्री की शर्मनाक हरकत, नहीं चली कैंची तो दांत से कुतर दिया रिबन

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में कब क्या होगा यह किसी को नहीं पता होता है। अब वहां के जेल मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पंजाब प्रांत (Punjab Province) के जेल मंत्री (jail minister) व सरकार के प्रवक्ता फयाज अल हसन चौहान का बताया जा रहा है। इसमें जेल मंत्री दांतों से रिबन काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह वीडियो खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

पढ़ें :- Bihar Most Wanted Killed: एनकाउंटर में मारा गया बिहार का कुख्यात डकैत सुशील मोची, दो लाख रुपये का इनाम था घोषित

वीडियो शेयर (Video Share) करते हुए मंत्री फयाज अल हसल चौहान (Minister Fayaz Al Hasal Chauhan) ने लिखा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में दुकान खोलने का अनोखा अंदाज। बता दें कि उन्हें किसी दुकान का उद्घाटन करना था, लेकिन रिबन काटने के लिए जो कैंची रखी थी। वह मौके पर चली नहीं तो ऐसे में जेल मंत्री ने अपने दांतों से ही रिबन काट दिया।

पढ़ें :- सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म; भारत ने दूसरी पारी में बनाई 145 रनों की बढ़त

जेल मंत्री के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो अब तक 2.6 हजार बार देखा जा चुका है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है। अपने विधानसभा क्षेत्र में दुकान खोलने का अनोखा अंदाज…कैंची कुंद और रखाब थी….दुकानदान को शर्मिंदगी से बचाने के लिए मैंने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड…।

Advertisement