Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video viral : हाईड्रोजन गुब्बारे में बांधकर कुत्ते को उड़ाया, लेने के देने पड़ गए यूट्यूबर को

Video viral : हाईड्रोजन गुब्बारे में बांधकर कुत्ते को उड़ाया, लेने के देने पड़ गए यूट्यूबर को

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हाईड्रोजन गुब्बारे के साथ कुत्ते को हवा में उड़ाना दिल्ली के एक यूट्यूबर को बहुत महंगा पड़ गया है। बता दें कि दिल्ली के यूट्यूबर गौरव को हवा वाले गुब्बारे में बांधकर कुत्ते को उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है।

पढ़ें :- Delhi News : RML अस्पताल में CBI का बड़ा एक्शन, दो डॉक्टर्स समेत नौ लोगों को किया गिरफ्तार

‘गौरव जोन’ के नाम से यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो अपलोड किया गया था, हालांकि अब इसे डिलीट कर दिया गया है। डिलीट कर दिए गए वीडियो में यूट्यूबर, कुछ अन्य और उसका पालतू कुत्ता दिखता है। यूट्यूबर गौरव ने कुत्ते के शरीर के ऊपरी भाग से कई सारे रंगीन बैलूनों को बांधा और फिर उसे हवा में उड़ाया। इसका उसने वीडियो बनाया और अपने चैनल पर अपलोड कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही इसकी आलोचना भी होने लगी और आरोपी यूट्यूबर गौरव पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। दिल्ली के मालवीय नगर थाना में आरोपी गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। बाद में गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वायरल वीडियो में देखा गया कि यूट्यूबर ने कुछ रंगीन गुब्बारों को कुत्ते के शरीर में बांध दिया, जिनमें हाईड्रोजन गैस थे। इसके बाद वह कुत्ते को दौड़ाता है तो कुत्ता हवा में कुछ पल के लिए उड़ने लगता है। इस वीडियो में गौरव के साथ एक महिला भी दिखती है। माना जा रहा है कि वह महिला गौरव की मां ही थी।

यूट्यूबर गौरव के चैनल पर चार मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि, तीन दिन पहले आलोचना होने के बाद उसने अपने वीडियो को डिलीट कर दिया था। कहा कि उसने इस दौरान सारे सेफ्टी उपायों को ध्यान रखा था। उसने दावा किया कि वीडियो में उसने सुरक्षा उपायों के बारे में कहा भी था, मगर वीडियो की लंबाई ज्यादा होने की वजह से उस पार्ट को अपलोड नहीं किया। इसके बाद उसने इस घटना पर माफी मांगी और कहा कि वह अपने पालतू जानवरों को बच्चों की तरह ट्रीट करता है।

पढ़ें :- द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो 100 की उम्र में 96 साल की प्रेमिका से करने जा रहा है शादी,पढ़ें इनकी प्रेम कहानी
Advertisement