नई दिल्ली: बॉलीवुड सबसे फिट और यंग लड़कियों की पहली पसंद है विद्युत जामवाल। इनके स्टंट्स आज भी फैंस को दीवाना बना देते हैं। विद्युत सोशल मीडिया पर काफी एकटिव रहतें हैं। इनके फैंस अक्सर इनकी पोस्ट का इंतजार करते हैं। विद्युत भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर के लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
आपको बता दें, विद्युत ने अपने बड़े दिल वाले होने का सबूत दिया है। दरअसल, उन्होंने पैपराजी को टी-शर्ट भी तोहफे में दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर को पैपराजी ने फिल्म सेट पर स्पॉट किया। वही दूसरी तरफ इसी के चलते अभिनेता उन्हें अपनी मर्चेनडाइज की टी-शर्ट्स गिफ्ट करते दिखाई दिए।
इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने प्रशंसकों से चर्चा की तथा वहां से चले गए। बता दें कि विद्युत उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं जो पैप्स के प्रति प्यार की भावना रखते हैं तथा उनकी सेहत का हाल पूछते हैं। उन्होंने टी-शर्ट देने के साथ बोला कि ‘आपका मन करे तथा आपको अच्छा लगे तब आप इसे पहनिएगा।
‘इससे पूर्व भी अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक पैप को अपना जैकेट देते दिखाई दिए थे। बता दें कि अभिनेता इस वक़्त अपनी मूवी खुदा हाफिज चैप्टर 2 को लेकर चर्चाओं में हैं। अभिनेता की ये मूवी पनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है।