Vinod Kambli Shocking Video: भारत के पूर्व क्रिकेटर और लीजेंड सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में विनोद एक ऐसे स्थिति में नजर आ रहे हैं कि उन्हें चलने के लिए दूसरे लोगों का सहारा लेना पद रहा है। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आयी हैं। जिसमें कोई उन्हें नशे की हालत में मान रहा है तो कोई कह रहा है कि वह बीमारी से जूझ रहे हैं।
पढ़ें :- Viral Video: क्रिकेट के भगवान को छोटी बच्ची में दिखी जहीर खान की झलक; वीडियो शेयर कर दिग्गज गेंदबाज से पूछा ये सवाल
दरअसल, विनोद कांबली की गिनती कभी भारत के स्टार बल्लेबाजों में होती थी, यहां तक कि उन्हें कभी सचिन से भी बेहतर माना गया था, जो कभी मैदान पर रन बनाते थकता नहीं था। लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोप, घरेलू हिंसा, नशे की लत और विवादित बयानों के कई कारणों से विवादों में रहने के कारण कांबली क्रिकेट जगत से एक दम से गायब हो गए। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के बाद कांबली फिर से चर्चा में बने हुए हैं।
वायरल वीडियो में विनोद कांबली एक बाइक के पास खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कुछ सेकंड खड़े रहने के बाद अचानक लड़खड़ाने लगते हैं। यह देखकर वहां खड़ा व्यक्ति कांबली को सहारा देने के लिए आगे बढ़ता है। फिर कुछ और लोग सहारे के लिए आगे बढ़ते हैं और दो व्यक्ति विनोद कांबली को सहारा देकर पहुंचाते हैं, जहां वे जाना चाह रहे होते हैं। इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो दिख रहा शख्स विनोद कांबली है यह कोई और इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।