नई दिल्ली। Twitter के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क (Alan Musk) लगातार कंपनी में नीतिगत बदलाव कर रहे हैं। इनके फैसले कभी कर्मचारियों पर तो कभी यूजर्स पर भारी पड़ रहे हैं। पहले ब्लू टिक के लिए शुल्क वसूलने के बाद अब एलन मस्क (Alan Musk) ने एक और बड़े बदलाव का संकेत दिया है। मस्क ने कहा कि ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को कंपनी वर्चुअल जेल (Virtual Prison) में बंद कर सकती है।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
बता दें कि एलन मस्क (Alan Musk) को ये कड़ा सुझाव एक ट्विटर यूजर ने ही दिया है। मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ( Micro Blogging Site) को और बेहतर बनाने के लिए यूजर्स की सलाह पर गौर करते हैं और कंपनी की पॉलिसी में बदलाव को लेकर जानकारी भी देते हैं।
— Elon Musk (@elonmusk) November 23, 2022
पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
जानें क्या है ट्विटर की वर्चुअल जेल?
ट्विटर पर एक यूजर्स ने एलन मस्क (Alan Musk) को वर्चुअल जेल (Virtual Prison) बनाने की सलाह दी है। अगर किसी यूजर्स ने कंपनी की पॉलिसी या नियमों को तोड़ा तो उन लोगों की प्रोफाइल पर जेल का आइकन आ जाएगा और वे ट्विटर की वर्चुअल जेल (Virtual Prison) में जाने के बाद ट्वीट नहीं कर पाएंगे, साथ ही किसी अन्य ट्वीट को लाइक या उस पर कमेंट दे पाएंगे।
यूजर ने सुझाव दिया कि ट्विटर जेल में डाले जाने वाले यूजर को यह बताना चाहिए कि उन्हें किस कारण से बैन किया गया है और अकाउंट कब तक फ्री होगा। यूजर के इस सुझाव पर एलन मस्क ने सहमति जताते हुए कहा कि यह एक अच्छा आइडिया है।
इससे पहले एलन मस्क (Alan Musk) ने बुधवार को एक ट्वीट कर यह सवाल पूछा था कि क्या ट्विटर को अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की पेशकश करनी चाहिए। इस पर 30 लाख से ज्यादा लोगों ने पोल के लिए वोट किया। इनमें से 72.4 प्रतिशत लोगों ने माफी के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद मस्क ने ट्विटर पर निलंबित खातों को सामान्य माफी देने का ऐलान किया है।