पहाड़ों पर हादसों (Accidents) का खतरा ज्यादा रहता है। क्योंकि वहां की घूमावदार सड़को के कारण ज्यादा हादसें होते हैं। इन सड़को पर हर कोई गाड़ी नही चला पाता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि इंसान मौत के मुह से बच कर बाहर आता है। जिसको देखकर सब चौंक जाएंगे।
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार (Car) बहुत तेजी से पहाड़ की घूमी हुई सड़क पर दौड़ रही होती है. देखते ही देखते ये कार सड़क पर लगी रेलिंग (Railing) से जोर से टकराती है, लेकिन कार गिरी बल्कि रेलिंग से टकराने के कारण वहीं सड़क पर रुक गई।