खंबे से बंधे हाथ ..पैर.. खून से सना शरीर.. सर से टपकता खून और कान को झन्ना देने वाली चीखें। ऐसा खौफनाक मंजर जिसे देख लोगो की रुह कांप जाएं। ये दिल दहला देने वाला मामला तालिबान का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
जहां चोरी के शक में एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर को खंबे से बांध कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। तालिबानी तरीके से सजा देते वीडियो सोशल मीडिया में बहुत जोरों से वायरल हो रहा है। हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की जा रही है।
इंसानियत ख़त्म हो चुकी है….
यूपी के शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर पर चोरी का आरोप लगा.
आरोप लगाने वालों ने मैनेजर को खंभे से बांधकर तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. बाद में मैनेजर की लाश सरकारी अस्पताल के बाहर फेंककर निकल गए. pic.twitter.com/NWuWykGRsA— princy ashish sahu (@princysahujst7) April 13, 2023
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगो ने शिवम जौहरी को खंबे में बांधा हुआ है। कितनी बर्बरता पूर्वक लोग उस पर एक के बाद एक वार कर रहे है।
शिवम जौहरी दर्द से चीख रहा है लेकिन पिटाई करने वालों पर उसकी चीखों का जरा भी असर नहीं हो रहा है। आखिर में वो लोग उसे अस्पताल के बाहर फेंक कर भाग गए। इस वायरल वीडियो को जिसने देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए यहां तक कि पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। कैसे कोई इंसान किसी इंसान के साथ इस तरह निर्दयी हो सकता है।
शाहजहांपुर की चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में सूरी ट्रांसपोर्ट पर शिवम जौहरी नाम का युवक मैनेजर के पद पर पिछले सात सालों से काम करता था।
शिवम के पिता अधीर जौहरी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर शिवम गोदाम पर जाने की बात कहकर निकला था। बोला कि नीरज गुप्ता और बंकिम सूरी ने कपड़े चोरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
इसके बाद अस्पताल से फोन आने पर पता चला उसकी मौत हो चुकी है। मृतक के पिता ने दो कारोबारियों समेत सात के खिलाफ मर्डर के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।
पढ़ें :- Viral video: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला पर कु्त्तों ने किया हमला, बुरी तरह नोंचा, सामने आया वीडियो