Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: सिर्फ सात सौ रुपए में महिन्द्रा की थार खरीदने वाला बच्चे का वीडियो आनंद महिन्द्रा ने किया शेयर, पढ़े आखिर क्या है पूरा मामला

Viral Video: सिर्फ सात सौ रुपए में महिन्द्रा की थार खरीदने वाला बच्चे का वीडियो आनंद महिन्द्रा ने किया शेयर, पढ़े आखिर क्या है पूरा मामला

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया बीते दिनों एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें वह बच्चा अपने पिता के साथ महज सात सौ रुपए में महिन्द्रा थार खरीदना चाहता था। महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें बच्चा जिसका नाम चीकू यादव है चाकण प्लांट में कार को बनते हुए देखने पहुंचा था। वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीकू अपने माता पिता के साथ कार प्लांट पहुंचा वहां उसने खूब मस्ती की। वहां महिन्द्रा की कारों को बनते हुए देखा। इस दौरान उसे एक खिलौना थार भी दिया। आपको बता दें कि एक महीने पहले आनंद महिन्द्रा ने इस बच्चे का वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह अपने पिता के साथ सात सौ रुपए में थार खरीदने की बात कर रहा था। बच्चे का यह वीडियो आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा कि चीकू पहुंचा चाकन।

एक वायरल वीडियो से लेकर वास्तविक जीवन के रोमांच तक… थार प्रशंसक चीकू ने हमारे चाकन प्लांट का दौरा किया और अपने साथ मुस्कुराहट और प्रेरणा लेकर आएं। हमारे सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एंबेसेडरों में से एक की मेजबानी के लिए @ashakarga1 और टीम @Mahindraauto का शुक्रिया! मुझे उम्मीद है कि इसके बाद चीकू अब अपने पिता से केवल 700 रुपए में थार खरीदने को नहीं कहेगा।

पढ़ें :- Viral video: ठाणे में बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला, सड़क पर पचास मीटर तक घसीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रुह
Advertisement