सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। यहां एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर एक कार अटक गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और क्रेन की मददसे कार और चालक को सुरक्षित उतारा गया।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
#ViralVideos #नोएडा एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर लटकी कार pic.twitter.com/38oRR60B9q
— princy sahu (@princysahujst7) March 11, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब रिटायर्ड कर्नल दिल्ली से सेक्टर 93 नोएडा एक्सप्रेस वे के हाजीपुर सेक्टर 98 अंडरपास के ऊपर आए तो उन्हे झपकी आ गई। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर अंडरपास की बाउंड्री पर चढ़ गई। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ।