उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को शराब के नशे में धुत्त सांप के साथ खिलवाड़ करना महंगा पड़ गया। जिसका खामियाजा उस व्यक्ति को अपनी जान गवां कर भुगतना पड़ा।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
नशे की हालत में व्यक्ति ने सांप को अपने हाथ में पकड़े रहा तो कभी गले में लपेट लिया। इस दौरान सांप ने उसे डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
#ViralVideos देवरिया में शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति को सांप से खिलवाड़ पड़ा भारी, इसी बीच सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। pic.twitter.com/0a3OpYoztD
— princy sahu (@princysahujst7) November 6, 2023
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में व्यक्ति शराब के नशे में सांप को हाथ में पकड़े हुए बोल रहा है। भोलेनाथ का बाप हूं। इसके बाद वो सांप के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। इस दौरान कभी व्यक्ति सांप को कटवाने की कोशिश करता था।
बाद में सांप के डसने पर युवक की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम रोहित जायसवाल है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। युवक नशे की हालत में सांप को हाथ में पकड़कर उससे खेल रहा था। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है। सांप से खिलवाड़ करने के दौरान ही सांप व्यक्ति को डंस लेता है। जिससे उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि सांप काटने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौत से पहले तक व्यक्ति खुद का वीडियो बनवाता रहा। 22 साल का मृतक रोहित जयसवाल खुखुंदू थाना क्षेत्र केअहिरौली गांव में अपनी भाभी के साथ रहता था। वह 6 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। इसके माता-पिता सिलीगुड़ी में रहते है।