उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां दस साल के बच्चे को दो रुपए का बिस्किट खाने पर दुकानदार ने खंबे में रस्सी से बांधकर पीटा। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुकानदार से मासूम बच्चे के हाथ पैर रस्सी से बांध कर खंबे में बांध दिया। इसके बाद उसकी खूब पिटाई की। वहीं वायरल वीडियो में बच्चे के आस पास कई लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं लेकिन इनमें से कोई भी उसे बचाने की कोशिश करता नजर नहीं आ रहा है।
जब बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। यह मामला श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर के बालापुर गांव का है। यहां एक बच्चे ने दुकान से दो रुपए का बिस्किट चुराकर खा लिया।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
दुकानदार ने उसे चोरी करते देखा तो फौरन पकड़ लिया। फिर उसके हाथ पैरों को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद खंबे में बांध कर बुरी तरह से पिटाई की। इतना ही नहीं उस मासूम बच्चे को रात भर भूखा प्यासा रस्सी में बंधा छोड़ दिया।
बच्चा रोता चिल्लाता रहा लेकिन दुकानदार का दिल न पसीजा। और न ही कोई उसकी मदद के लिए आया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी दुकानदार बाबूराम के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं जिस बच्चे की पिटाई की गई उसकी तलाश की जा रही है।