सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्पिटल के बाहर प्रसव से नवजात की मौत का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का बताया जा रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला हॉस्पिटल की इमरजेंसी के बाहर महिला का प्रसव हो गया।
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
चिकित्सीय सेवाएं न मिलने से नवजात की मौत हो गई है। महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही और स्टाफ पर सही जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हांलिक महिला ईकाई के चिकित्सक डॉ राजेश ने बताया कि सूचना मिलने के दो मिनट पर स्टाफ पहुंच गया था , लेकिन तब तक घटनाक्रम हो गया था। महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है।
सत्ता में बैठे लोग कुछ तो शर्म करो
राम राज्य में कौन जिम्मेदार है
वीडियो पीलीभीत का है। महिला दर्द से कराह रही। उसका प्रसव बाहर करवाया गया। कुछ देर में ही बच्चे की मौत हो गई।इसका जिम्मेदार किसे माना जाए? कोई तो होगा न जिसकी लापरवाही से इस बच्चे की मौत हो गई? pic.twitter.com/X5M9S3zlAZ
पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ FIR दर्ज, पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे चढ़ाई
— Dinesh Kumar (@Dineshk8853) February 8, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीलीभीत के देवीपुरा गांव की रहने वाली सुमन कुमारी को तेज प्रसव पीढ़ा हुई तो घर में मौजूद सास व ससुर कृष्ण पाल उसे लेकर मेडिकल कॉलेज ले जाते हैं। आरोप है कि 108 एंबुलेंस पीड़िता को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर ही छोड़कर चला गया।
ये वीडियो यूपी के रामराज्य में पीलीभीत की है। जहाँ सड़क के बीच प्रसव पीड़ा के दर्द से छटपटा रही एक महिला की डिलीवरी हो रही है। लेकिन मेडिकल असुविधा के कारण जन्म लिए नवजात शिशु की मौत हो गई।
जब स्कूल और हॉस्पिटल की जगह मन्दिर के नाम पर वोट दोगे तो ऐसी घंटानाओ का होना लाजमी हैं।… pic.twitter.com/vLjNK28rTg
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
— Shailendra Yadav (@ShailendraA2Y) February 8, 2024
इसके बाद महिला को इमरजेंसी गेट के सामने पड़ी बेंच पर बैठा दिया। परिजन इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ के सामने गिड़गिड़ाते रहे सेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान हॉस्पिटल की इमरजेंसी के बाहर बेंच पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।
BJP की सरकार का ‘वाइट पेपर’
यूपी में सड़क किनारे बेंच पर महिला को मज़बूरन बच्चे को जन्म देना पड़ा.
बच्चे की मौत हो गई. pic.twitter.com/v36yCrbaIo
पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर
— Congress (@INCIndia) February 8, 2024
हॉस्पिटल में मौजूद महिलाओं ने परिजनों की हेल्प की। वहीं किसी ने इस सब का वीडियो बना लिया। वक्त पर इलाज न मिलने की वजह से इमरजेंसी के बाहर ही नवजात की मौत हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसकी शिकायत सीएमओ से की गई।
दूसरी तरफ सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। महिला हॉस्पिटल ई रिक्शा से आई थी। अगर हॉस्पिटल कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।