Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: बड़ी लापरवाही, इमरजेंसी के बाहर दर्द से चीखती महिला ने दिया बच्चे को जन्म, इलाज के अभाव में नवजात की मौत

Viral Video: बड़ी लापरवाही, इमरजेंसी के बाहर दर्द से चीखती महिला ने दिया बच्चे को जन्म, इलाज के अभाव में नवजात की मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्पिटल के बाहर प्रसव से नवजात की मौत का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का बताया जा रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला हॉस्पिटल की इमरजेंसी के बाहर महिला का प्रसव हो गया।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

चिकित्सीय सेवाएं न मिलने से नवजात की मौत हो गई है। महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही और स्टाफ पर सही जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हांलिक महिला ईकाई के चिकित्सक डॉ राजेश ने बताया कि सूचना मिलने के दो मिनट पर स्टाफ पहुंच गया था , लेकिन तब तक घटनाक्रम हो गया था। महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीलीभीत के देवीपुरा गांव की रहने वाली सुमन कुमारी को तेज प्रसव पीढ़ा हुई तो घर में मौजूद सास व ससुर कृष्ण पाल उसे लेकर मेडिकल कॉलेज ले जाते हैं। आरोप है कि 108 एंबुलेंस पीड़िता को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर ही छोड़कर चला गया।

इसके बाद महिला को इमरजेंसी गेट के सामने पड़ी बेंच पर बैठा दिया। परिजन इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ के सामने गिड़गिड़ाते रहे सेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान हॉस्पिटल की इमरजेंसी के बाहर बेंच पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।

हॉस्पिटल में मौजूद महिलाओं ने परिजनों की हेल्प की। वहीं किसी ने इस सब का वीडियो बना लिया। वक्त पर इलाज न मिलने की वजह से इमरजेंसी के बाहर ही नवजात की मौत हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसकी शिकायत सीएमओ से की गई।

दूसरी तरफ सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। महिला हॉस्पिटल ई रिक्शा से आई थी। अगर हॉस्पिटल कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement