इटावा। यूपी के इटावा जिले में एक पति द्वारा पत्नी को डंडे से जमकर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में पति शक के आधार पर पत्नी को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। पत्नी को पीटते समय पति के द्वारा वीडियो भी बनाया गया और उसके बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
बता दें कि वायरल वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नहारैया इलाके का बताया जा रहा है। जहां पर रहने वाला शिवम अपनी पत्नी कि किसी शक को लेकर पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है और पत्नी अपने पति से गुहार लगा रही है कि वह उसको छोड़ दे, लेकिन जल्लाद बने पति का दिल नहीं पसीजा ओर आरोपी अपनी पत्नी के ऊपर एक के बाद एक डंडे बरसाता हुआ दिखाई दिया।
यूपी के इटावा जिले में एक पति द्वारा पत्नी को डंडे से जमकर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में पति शक के आधार पर पत्नी को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। पति के द्वारा वीडियो भी बनाया गया और उसके बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। pic.twitter.com/O3gdixfov7
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 5, 2023
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
जिसको लेकर अब लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पति के द्वारा पत्नी को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पीड़ित महिला की मां मुन्नी देवी ने बकेवर थाने में पहुंचकर अपने दामाद शिवम समेत परिवार के लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मुन्नी देवी ने मांग की है कि हमारी बेटी के साथ उसका पति आए दिन मारपीट करता है और अब उसने बेटी के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी वायरल किया है। हम चाहते हैं कि आरोपी दामाद समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस मामले में शामिल हैं।