Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर जज के बेटे ने काटा बवाल, पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी

Viral Video: नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर जज के बेटे ने काटा बवाल, पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को उठाने पर मेरठ में तैनात एक जज का बेटा भड़क गया कई घंटे तक हंगामा काटा। युवक ने पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड पर शनिवार को जमकर बवाल किया। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Viral Video: मेरठ में कार टकराने पर जमकर चले लात घूंसे, वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि तुम खुलवाओगे की नहीं। अभी ऐसी की तैसी कर दूंगा..तुम खोल रहे हो कि नहीं…चार थप्पड़ खाएगा तब गाड़ी छोड़ेगा।

पढ़ें :- Strange case: कौशांबी में अजब गजब मामला, मुर्गे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा युवक

दरअसल राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने क्रेन से टो कर लिया। इसके बाद उसे पार्क रोड यार्ड में ले गए। कुछ देर बाज जज का बेटा वहां पहुंचा तो कार का पहिया लॉक था।

युवक ने पहले नगर निगम के कर्मचारियों और फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाड़ी के पहिए से लॉक खोलने के लिए कहा। कर्मचारियों ने बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ी जा सकती है।

मजिस्ट्रेट लिखा है तो फिर गाड़ी उठाई कैसे…

उसका इतना कहना भर था कि जज का बेटा आग बबूला हो गया और उसने हंगामा काटना शुरु कर दिया। युवक ने कहा जब कार में मजिस्ट्रेट लिखा है तो फिर गाड़ी उठाई कैसे।

इतने में कर्मचारियों ने जेसीपी कानून एंव व्यवस्था से बात करने के लिए कहा इस पर वह और भड़क गया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?

जज की पत्नी ने ग्यारह सौ रुपये का जुर्माना भरने के बाद कार छोड़ी गई

इतने में जेसीपी को इस हंगामे की जानकारी दी गई। जेसीपी ने जज की पत्नी से फोन पर बात की। उन्होंने कानून उल्लंघन पर चालान भरने की बात कही। जज की पत्नी ने ग्यारह सौ रुपये का जुर्माना भरने के बाद कार छोड़ी गई।

Advertisement