Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को उठाने पर मेरठ में तैनात एक जज का बेटा भड़क गया कई घंटे तक हंगामा काटा। युवक ने पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड पर शनिवार को जमकर बवाल किया। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि तुम खुलवाओगे की नहीं। अभी ऐसी की तैसी कर दूंगा..तुम खोल रहे हो कि नहीं…चार थप्पड़ खाएगा तब गाड़ी छोड़ेगा।
LUCKNOW: नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर जज के बेटे ने किया हंगामा #viralvideo pic.twitter.com/TnfbYixhSC
— princy sahu (@princysahujst7) August 20, 2023
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
दरअसल राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने क्रेन से टो कर लिया। इसके बाद उसे पार्क रोड यार्ड में ले गए। कुछ देर बाज जज का बेटा वहां पहुंचा तो कार का पहिया लॉक था।
युवक ने पहले नगर निगम के कर्मचारियों और फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाड़ी के पहिए से लॉक खोलने के लिए कहा। कर्मचारियों ने बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ी जा सकती है।
मजिस्ट्रेट लिखा है तो फिर गाड़ी उठाई कैसे…
उसका इतना कहना भर था कि जज का बेटा आग बबूला हो गया और उसने हंगामा काटना शुरु कर दिया। युवक ने कहा जब कार में मजिस्ट्रेट लिखा है तो फिर गाड़ी उठाई कैसे।
इतने में कर्मचारियों ने जेसीपी कानून एंव व्यवस्था से बात करने के लिए कहा इस पर वह और भड़क गया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
पढ़ें :- School Time Change : ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, छात्रों के रजिस्टर्ड नंबर पर स्कूलों ने भेजा नोटिस
जज की पत्नी ने ग्यारह सौ रुपये का जुर्माना भरने के बाद कार छोड़ी गई
इतने में जेसीपी को इस हंगामे की जानकारी दी गई। जेसीपी ने जज की पत्नी से फोन पर बात की। उन्होंने कानून उल्लंघन पर चालान भरने की बात कही। जज की पत्नी ने ग्यारह सौ रुपये का जुर्माना भरने के बाद कार छोड़ी गई।