सीवर के गंदा पानी सड़क पर बहने की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलपुर खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर लोगों ने रविवार को पार्षद को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं जमकर नारेबाजी भी की।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस
सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सीवर की समस्या से नाराज लोगो का कहना है कि पिछले दस दिनों से सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या से संबंधित स्थानीय लोगो की शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस है। आक्रोशित लोगो ने पार्षद को बंधक बना लिया।
#ViralVideos #वाराणसी में सीवर से परेशान लोगों ने बनाया पार्षद को बंधक pic.twitter.com/VAAlf0d3QJ
— princy sahu (@princysahujst7) March 10, 2024
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
इलाके के पार्षद अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को बनाया बंधक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर विगत दस दिनों से सीवर की समस्या की वजह से सड़क पर सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसकी वजह से इलाके में गंदगी और बदबू से स्थानीय लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इस समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों ने इलाके के पार्षद अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को बंधक बना लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।