सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवती फूड स्टॉल पर वड़ा पाव बेचती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उसकी स्टॉल पर लंबी लाईन लगी है।
पढ़ें :- रैपिड-ट्रेन में रोमांस करने वाले छात्र-छात्रा की हुई सगाई , शादी का मुहूर्त शुरू होते ही वैवाहिक बंधन में बंध जाएगा जोड़ा
Delhi Vada pav girls vs Systum in Delhi
No one in Delhi can deny that MCD is corrupt. This requires CBI enquiry #vadapavgirl #systum pic.twitter.com/YgfsVSBeth
— nikhil chawla (@Hmm_India) March 13, 2024
पढ़ें :- Video Viral : बस में अश्लील हरकत करते हुए मिले लंदन के धाकड़, यूजर्स बोले- कोई ऐसी जगह बची नहीं जहां...
इस महिला का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है। दिल्ली के नेशनल कैपिटल सैनिक विहार इलाके में वड़ा पाव बेचती है। चंद्रिता दिल्ली में मुंबई स्टाईल वड़ा पाव अपने पति के साथ बेचती है। इनका वड़ा पाव इतना फेमस है कि इनके हाथ के वड़ा पाव खाने के लिए लंबी लाइन लगती है।
पढ़ें :- Optical Illusion: सुपर जीनियस ही इस फोटो में ढूंढ़ पाएंगे 2026, अगर जिगर में दम हो तो ढूंढ़ निकालें
आखिर क्यो रही है वडा पाव गर्ल…
वड़ा पाव गर्ल का कहना है कि एमसीडी उसके फूड कार्ट को हटाना चाहती है। इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा है। वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है कि वह रो रो कर अपने भाई से मदद मांग रही है। उसके चारो तरफ लोगो की भीड़ लगी हु है। वीडियो में वह कहती है कि एमसीडी वालों ने उसे परेशान करके रख दिया है। क्या मैंने कुछ गलत किया है, जो वह मुझे स्टॉल लगाने से मना कर रहे हैं।
महिला गुस्से में कहती है कि सब पैसों का खेल है। उसके बाद उसने अपने भाई को दोबारा से कॉल किया औऱ उसे जल्दी आने के लिए कहा। महिला अपने भाई से कहती है कि ये लोग उसे परेशान कर रहे हैं।