उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बुधवार को देर शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। बीजेपी से सांसद और एक्टर रवि किशन का काफिल वहीं से गुजर रहा था।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
रवि किशन ने अपना काफिला रुकवा कर घायल को होश में लाने के लिए मुंह पर पानी का छींटा मारा और घायल व्यक्ति को अपनी निजी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
#ViralVideos : सांसद रवि किशन ने रोड एक्सीडेंट में घायल युवक को देख काफिला रोका, अपनी गाड़ी से पहुंचवाया हॉस्पिटल, गोरखपुर के नौकायन रोड एक्सीडेंट में घायल हुआ था युवक। @ravikishann pic.twitter.com/V2FYF1TD33
— princy sahu (@princysahujst7) February 22, 2024
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
सांसद रवि किशन अपने काफिले के साथ तारामंडल की पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान पैंडलेगंज से नौकायन रोड पर एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।
वायरल वीडियो में रवि किशन युवक के मुंह पर पानी की छिट्टे मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पीआरओ पवन दूबे ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस आने में देरी होने की वजह से सांसद रवि किशन ने अपनी गाड़ी से घायल युवक को जिला हॉस्पिटल पहुंचवाया। एक्सीडेंट में घायल युवक का नाम कादिर है। पिपरापुर का रहने वाला है।