योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ( Nand Gopal Gupta Nandi) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित कटरा गांव पहुंचे थे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी के घर आराम करते नजर आए। इस दौरान की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में नंद गोपाल नंदी एक चारपाई पर लेटे हुए नजर आ रहे है।
पढ़ें :- School Time Change : ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, छात्रों के रजिस्टर्ड नंबर पर स्कूलों ने भेजा नोटिस
जनपद अमेठी के गौरीगंज स्थित कटरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती सीतापति जी के आवास पर रात्रि विश्राम।#गाँव_चलो_अभियान#GaonChaloAbhiyaan pic.twitter.com/0q6CULajcY
— Nand Gopal Gupta ‘Nandi’
(@NandiGuptaBJP) February 12, 2024
इसके अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) बाराबंकी के दौलतपुर गांव में रहे। स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने भी यहीं पर रात्रि प्रवास किया। जहां वे लोगो के बीच भजन गाते हुए दिखाई दिए।
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
जनपद अमेठी के गौरीगंज स्थित कटरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती सीतापति जी के आवास पर रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली।#गाँव_चलो_अभियान#GaonChaloAbhiyaan pic.twitter.com/CZF38j0gOZ
— Nand Gopal Gupta ‘Nandi’
(@NandiGuptaBJP) February 13, 2024
भाजपा ने देश के दो लाख गांवों तक पहुंचने के लिए ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का मेगा प्लान तैयार किया है। इस अभियान के तहत योगी सरकार के मंत्रियों की पूरी रात गांवों में बिताई है।
गांव चलो अभियान के अंतर्गत आज बाराबंकी के दौलतपुर गांव में रात्रि प्रवास कर रहा हूं, यहां स्थित शिव मंदिर का वातावरण मंत्रमुग्ध करने वाला है… pic.twitter.com/zz7EExxUCD
पढ़ें :- फतेहपुर में महिला ने दो सिर वाले बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) February 12, 2024
इस दौरान कोई जमीन पर सोता नजर आया तो किसी का भजन गाते हुए वीडियो सामने आया है। योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अमेठी के गौरीगंज स्थित कटरा गांव में पहुंचे, वहां उन्होंने पीएम आवास लाभार्थी के घर में विश्राम करते दिखाई दिए। तो स्वतंत्र देव सिंह जमीन पर बैठ कर भजन का आनंद लेते नजर आएं।