Fire In Passenger Train: अभी तक आपने मोटर साइकिल स्कूटर और कार आदि को धक्का लगाते अक्सर लोगों को देखा होगा, लेकिन ट्रेन को धक्का लगाते शायद नहीं देखा होगा। बता दें कि शनिवार सुबह मेरठ (Meerut) जिले के दौराला स्टेशन (Daurala Railway Station) पर यात्री ने ट्रेन को धक्का (Passengers Pushed The Train) लगाते नजर आए। यात्रियों में इस कदर उत्साह था कि सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को धक्का लगाकर उसे प्लेटफार्म के बाहर कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
मेरठ के दौराला रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को धक्का लगाने को मजबूर हुए यात्री pic.twitter.com/PudDnRpdPR
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 5, 2022
बता दें कि कुछ यूं कि आज सुबह मेरठ स्टेशन के पास दिल्ली सहारनपुर पैंसेजर ट्रेन (Delhi Saharanpur Passenger Train) की एक बोगी में धुंआ उठता देखा गया जिस पर पूरी ट्रेन में भगदड़ मच गयी। इसके बाद यात्रियों ने उतरकर इसका कारण जानना चाहा तो देखा गया कि ट्रेन के इंजन समेत दो डिब्बे जलकर राख हो चुके हैं। बोगियों में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अन्य बोगियों में आग न लगे इससे पहले ही रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गयी, लेकिन जब तक अधिकारी वहां पहुंचते यात्रियों ने धक्का देकर ट्रेन को प्लेटफार्म से बाहर कर दिया। हालांकि, आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग किस वजह से लगी है इसकी जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्बे जलकर राख हो गए। रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पैंसेजर ट्रेन आग कैसे लगी। अब इस ट्रेन को धक्का लगाकर उसे प्लेटफार्म से बाहर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।