Viral Video: मानवता को शर्मसार करने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों के ऊपर एक पुलिसकर्मी पानी डालता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के बाद यूजर्स ने पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें :- Viral video: दुल्हन की बहन को शादी में नहीं मिला रसगुल्ला, जमकर चले लात घूंसे, कुर्सियां, वापस लौटी बारात
यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘आरआईपी मानवता..पुणे रेलवे स्टेशन‘। शेयर किए जाने के बाद से वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है। इसने पुणे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) इंदु दुबे का भी ध्यान खींचा, जिन्होंने इस घटना को बेहद अफसोसजनक बताया।
RIP Humanity
Pune Railway Station pic.twitter.com/M9VwSNH0zn
—
Rupen Chowdhury (@rupen_chowdhury) June 30, 2023 पढ़ें :- Viral Video: मेरठ में कार टकराने पर जमकर चले लात घूंसे, वायरल हो रहा है वीडियो
उन्होंने कहा कि, प्लेटफॉर्म पर सोने से दूसरों को असुविधा होती है, हालांकि जिस तरह से इसे संभाला गया वह यात्रियों को सलाह देने का उपयुक्त तरीका नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सम्मान, विनम्रता और शालीनता से पेश आने की उचित सलाह दी गई है। इस घटना पर गहरा अफसोस है।