Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी (Husband-Wife) से जुड़े कई मजेदार वीडियो (Funny Video) आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कहते हैं कि पति चाहे अपनी पत्नी से किसी चीज को लाख छुपाने की कोशिश कर ले, लेकिन वो पकड़े ही जाते हैं.
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पति अपनी पत्नी के बगल में बैठकर मोबाइल फोन पर दूसरी लड़कियों के फोटो देख रहा होता है।
You can never hide anything from your wife!
pic.twitter.com/q6ai07Kqak — CCTV IDIOTS (@cctvidiots) May 25, 2023
पढ़ें :- Viral Video: छोटे बच्चे ने 'आज की रात' सॉन्ग पर किया गजब डांस, देखने वाले बोले-तमन्ना कोरियोग्राफर यही था
उसे लगता है कि उसकी पत्नी अपने फोन में व्यस्त है और उसे नहीं देख रही है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि पति को जोर का झटका लग जाता है. इस वीडियो को @cctvidiots नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- आप अपनी पत्नी से कुछ भी नहीं छुपा सकते. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 339k व्यूज मिल चुके हैं.