अभी तक आपने बस, कार या बाइक में धक्का मारते हुए देखा होगा। पर क्या कभी ट्रेन में धक्का देने की बात कभी सुनी या देखी है। जी हां चौकिए नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ट्रेन के इंजन को कुछ लोग धक्का मारते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
यहां रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में ही खराब हो गई। इसके चलते रेल कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से लूप लाइन में लाया गया। रेलवे कर्मचारियों का ट्रेन को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
#ViralVideos : उत्तर प्रदेश के अमेठी में रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के इंजन में धक्का लगाकर पहुंचाया स्टेशन
वीडियो- @aditytiwarilive pic.twitter.com/4imy68kdAQ— princy sahu (@princysahujst7) March 22, 2024
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुल्तानपुर की तरफ से अधिकारी डीपीसी ट्रेन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक स्टेशन के आउटर पर ट्रेन खड़ी हो गई।
मेन लाइन पर ट्रेन के खराब होने से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ने लगा। काफी मशक्कत के बाद डीपीसी ट्रेन सही न होने पर रेलवे कर्मचारियों ने धक्का मारना शुरु कर दिया। वहीं मौजूद लोगो ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।