Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: कंधे पर गमछा डालकर अदरक कूटते और चाय बनाते नजर आए रवि किशन, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

Viral video: कंधे पर गमछा डालकर अदरक कूटते और चाय बनाते नजर आए रवि किशन, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Ravi Kishan was seen grinding ginger and making tea

गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन आज मंगलवार को अलग अंदाज में नजर आए। वे यूपी के गोरखपुर जिले में जनसंपर्क के दौरान चाय की दुकान पर चाय बनाते नजर आए।

पढ़ें :- लखीमपुर पुलिस कस्टडी मौत : प्रियंका गांधी, बोलीं-भाजपा राज में न तो संविधान का सम्मान..., वीडियो शेयर कहा-देखिए पुलिस का व्यवहार

कंधे पर गमछा डाले रवि किशन के अदरक कूटने और चाय बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए खीरवनिया चौराहे पहुंचे थे।यहां चाय की दुकान पर चाय बनाने लगे।

पढ़ें :- रिश्वत के पैसे न मिलने पर मृतक पत्नी की जगह जीवित पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

रवि किशन चाय बनाते और अदरक कूटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। रवि किशन जनसंपर्क के दौरान निषाद स्वीट हाउस पहुंचकर खुद चाय बनाने लगे।

वायरल वीडियो में रवि किशन अदरक कूटते हुए कहा कि पीएम मोदी को भी चाय वाला बोला गया था, लेकिन विपक्षियों को नहीं पता कि गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है। जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ वो गांव गरीब का दर्द क्या समझेगा।

Advertisement