गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन आज मंगलवार को अलग अंदाज में नजर आए। वे यूपी के गोरखपुर जिले में जनसंपर्क के दौरान चाय की दुकान पर चाय बनाते नजर आए।
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
कंधे पर गमछा डाले रवि किशन के अदरक कूटने और चाय बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए खीरवनिया चौराहे पहुंचे थे।यहां चाय की दुकान पर चाय बनाने लगे।
गोरखपुर में चुनाव प्रचार के दौरान कंधे पर गमछा पहने अदरक कूटते और चाय बनाते नजर आए रवि किशन @ravikishann #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/YTyGmqLLIg
— princy sahu (@princysahujst7) April 2, 2024
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
रवि किशन चाय बनाते और अदरक कूटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। रवि किशन जनसंपर्क के दौरान निषाद स्वीट हाउस पहुंचकर खुद चाय बनाने लगे।
वायरल वीडियो में रवि किशन अदरक कूटते हुए कहा कि पीएम मोदी को भी चाय वाला बोला गया था, लेकिन विपक्षियों को नहीं पता कि गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है। जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ वो गांव गरीब का दर्द क्या समझेगा।