मुंबई में एक गोदाम में सफाई कर रही महिला के ऊपर अचानक एक के बाद एक अनाज से भरी बोरियां गिर गई। देखते ही देखते महिला बोरियों के नीचे दब गई। अचानक इस हादसे से वहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में वहां मौजूद लोगो ने महिला को बाहर निकाला। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास
Viral Video:सफाई कर रही महिला पर अचानक एक के बाद एक गिरी अनाज से भरी बोरियां, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो साभार @aditytiwarilive pic.twitter.com/zMNYCUP91Z— princy sahu (@princysahujst7) March 17, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला वाशी इलाके में कृषि उपज बाजार समिति के एक बाजार में फर्श की सफाई कर रही थी, अचानक उसके ऊपर पास रखी बोरियां गिर गई। हालंकि उसके पास काम कर रहे मजदूरों ने उस महिला बाहर निकाल लिया।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी
दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा में यह फुटेज कैद हो गई। इस वीडियो में एक महिला फर्श पर झाड़ू लगाती नजर आ रही है। तभी अचानक उसके पर अनाज से भरी बोरियां गिर जाती है। वह एकदम से चीखने लगती है। आस पास काम कर रहे लोग उसे बचा लेते है।