उत्तर प्रदेश का जिला मेरठ में उस वक्त का नजारा एकदम किसी फिल्म की शूटिंग की तरह नजर आया जब पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए पहुंची, तो पुलिस फोर्स देख बदमाश ने हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरु कर दिया। बदमाश ने तमंचा निकाला और एकदम फिल्मी अंदाज में खुद की कनपटी पर तान दिया। साथ ही खुद को गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
ये बदमाश तो एकदम फिल्मी है….. जब पुलिस राशिद को पकड़ने गई तो हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ अपनी कनपटी पर तमंचा रख खुद को गोली से उड़ाने की देने लगा धमकी, सूझबूझ से @meerutpolice ने दबोचा।
वीडियो साभार @SachinGuptaUP pic.twitter.com/t8bQTrOVXh— princy sahu (@princysahujst7) January 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ में जानलेवा हमले के आरोपी को देहली गेट थाने की पुलिस पहुंची थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस का गिरबान पकड़कर तमंचा तान दिया। अपने साथी को छुड़ाने की मांग करने लगा। इसके बाद खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। मामले की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। किसी तरह बदमाश से तमंचा छीनकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहली गेट थाना क्षेत्र के सराय लाल दास निवासी मनीष प्रजापति ने राशिद और दानिश आदि के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया था। राशिद को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची तो उसने एक पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर तमंचा तान दिया और अपने साथी को न छोड़ने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान उसने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने सूझबूझ से दबोचा।