यूपी के गाजियाबाद शहर से खौफनाक मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी रुह कांप उठ रही है। दरअसल वायरल वीडियो में एक युवक नजर आ रहा है जो ट्रेडमिल पर चल रहा है। चलते चलते अचानक वह गिर पड़ता है। यह वायरल वीडियो जिम का बताया जा रहा है। जहां लगे सीसीटीवी फुटेज के कैमरे में ये दिल को दहला देने वाला मामला कैद हो गया।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
#ViralVideos #गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला, जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते दौड़ते गिरा युवक, मौत pic.twitter.com/nrf58yJIL5
— princy sahu (@princysahujst7) September 17, 2023
दौड़ते दौड़ते अचानक युवक गिर पड़ता है
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में सरस्वती बिहार इलाके का है। जहां 20 साल का युवक सिद्धार्थ कुमार सिंह शनिवार को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था। दौड़ते दौड़ते अचानक युवक गिर पड़ता है। जैसे ही युवक गिरता है जिम में मौजूद दो युवक उसे उठाते है।
घटना गाजियाबाद के बाबा जिम की है
उस समय तक युवक के शरीर में कुछ हलचल थी। दोनो युवक उस युवक को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाते है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर मृतक युवक के परिजव हॉस्पिटल पहुंचे। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि यह घटना गाजियाबाद के बाबा जिम की है।