सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक तरफ बच्चे रोते बिलखते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गेट के बाहर ताला लगा है और बाहर कुछ लोग खड़े हैं।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम का बताया जा रहा है। यहां आंगनबाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को अंदर बंद करते गेट पर ताला लगा कर चली गई।
#यूपी के लखनऊ का #वायरल_वीडियो !!
देखिए रोते बिलखते मासूम बच्चों का वीडियो !!#लखनऊ के नगराम क्षेत्र के #समेसी_मेला गांव स्थित #आंगनबाड़ी_केंद्र की सहायिका गेट पर ताला लगाकर दूसरे सेंटर चली गई !!
इस दौरान आंगनबाड़ी के बच्चे गेट के भीतर रोने बिलखने लगे !!
कई बच्चों के परिवार के… pic.twitter.com/GR0UGZZI7Mपढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP
(@ManojSh28986262) March 23, 2024
इच दौरान अंदर बच्चे अंदर रोते बिलखते रहें। वहीं बच्चों के परिजन जब आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे तो वहां तालालगा देखा। केन्द्र के बाहर बैठ कर इंतजार करते रहे। करीब 45 मिनट के बाद जब आंगनबाड़ी सहायिका आयी तो उसने गेट पर लगा ताला खोला। वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया।
जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नगराम क्षेत्र के समेसी मेला गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका शनिवार को गेट पर ताला लगाकर दूसरे सेंटर चली गई। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के अंदर ताले में बंद बच्चे काफी देर तक रोते चिल्लाते रहे। बच्चों को माता पिता पहुंचे तो बच्चे गेट के पास खड़े होकर रोने लगे।