Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग के कई वीडियो देखने को मिलते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाला के दौरान दुल्हन को हाथ में रिवॉल्वर लिए तड़ातड़ गोलियां चलाते देखा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद फिलहाल पुलिस दुल्हन की तलीश में जुट गई है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान एक दुल्हन स्टेज पर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टोज पर बैठे हैं।
In UP's Hathras, a groom sat with "kato toh khoon nhi" face next to the bride. pic.twitter.com/i7iNqiMIP4
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 9, 2023
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इस दौरान पीछे खड़े एक शख्स ने दुल्हन के हाथ में रिवॉल्वर थमा दी जिसके बाद उसने स्टेज पर कई राउंड फायरिंग करती की, जबकि दूल्हा उसके बगल में चुपचाप बैठा था। वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का है। पुलिस द्वारा तलाश शुरू होने के बाद से हर्ष फायरिंग में नामजद एक दुल्हन फरार हो गई है। केवल दुल्हन ही नहीं पुलिस उस व्यक्ति की तलाश भी कर रही है, जो वीडियो में दुल्हन को पिस्तौल थमाता हुआ दिख रहा है।