लखनऊ। यूपी के पीलीभीत जिले से भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख देने वाला वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही को उजागर करता नजर आ रहा है। नई बनी रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि युवक उसे अपने हाथों से उखाड़ देता है।
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
#UttarPradesh #Viral #Congress
Viral Video : वीडियो ने खोली यूपी में भ्रष्टाचार की पोल, पीलीभीत जिले में 3 करोड़ 80 लाख से बनी सड़क हाथ लगाते उखड़ी pic.twitter.com/NvvG4bMS66— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 13, 2022
बता दें कि जनपद के पूरनपुर से भगवंतापुर गांव के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए इस्तेमाल की गई सामग्री और बनाने का तरीका काफी घटिया है। वीडियो में देखा गया कि ठेकेदार ने धूल पर ही गिट्टी मिला डामर बिछा दिया। इसी खराब क्वालिटी को दिखाने के लिए राहगीर अपने हाथों से ही सड़क की परत उधेड़कर विभाग की कलई खोलता दिख रहा है।
पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
बता दें कि बीते दिन एक वाहन के ब्रेक लगाने पर टायर से नई सड़क उखड़ गई थी। इससे राहगीरों के मन में संदेह पैदा हुआ और फिर उन्होंने जब सड़क के एक किनारे को हिलाया तो बजरी और कोलतार का हिस्सा उनके हाथों में आ गया। इसके बाद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीण अब सड़क की खराब क्वालिटी को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। आरोप है कि इस पूरे मामले में ठेकेदार के अलावा जूनियर इंजीनियर (जेई) की अहम भूमिका है।
वर्षों से जर्जर हैं ट्रांस शारदा की सड़कें
पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ट्रांस शारदा की सड़कें वर्षों से काफी जर्जर हैं। यहां पर भी कुछ इसी तरह का निर्माण किया जाता है। सड़कों के निर्माण के कुछ दिन बाद भी खराब हो जाती है। यहां के क्षेत्रीय विधायक जनता की मांगों को अनसुना कर देते हैं। सरकार की बेरुखी से क्षेत्र की जनता काफी त्रस्त है।