मोबाइल में स्क्रॉल करते हुए एक वीडियो पर आपकी भी नजर जरुर पड़ी होगी। जिसमें एक ट्रेन को कई लोग धक्का लगाते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखीसराय के क्यूल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पटना जसीडीह पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लग गई। अचानक ट्रेन में आग लगने से बोगिया धू धू करके जलने लगी। आग तेजी से फैलने लगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना जसीडीह मेमू ट्रेन के इंजन में शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। जिले के किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आग लगने से हड़कंप मच गया।
ट्रेन के अगले हिस्से में आग लगी तो ट्रेन के पीछे की बोगियों को अलग ले जाने के लिए सैकड़ों यात्रियों ने धक्का लगाना शुरु कर दिया और बोगियों को आग लगने से बचा लिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ रेलवे की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही कई बड़े रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।