Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: ट्रैफिक सिपाही को एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बाइक का चालान करना पड़ा महंगा, झड़प

Viral video: ट्रैफिक सिपाही को एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बाइक का चालान करना पड़ा महंगा, झड़प

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

जालौन में मुख्य कालपी बस स्टैंड पर ट्रैफिक सिपाही को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की बाइक का चालान करना महंगा पड़ गया। बाईक चालान से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक सिपाही के साथ धक्का मुक्की करना शुरु कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

वायरल वीडियो में लोगो की भीड़ के बीच ट्रैफिक सिपाही और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हो रही झड़प नजर आ रही है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे है।वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच दी है।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो रविवार को कालपी बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। जहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही विनोद कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता बाइकों से निकल रहे थे।

ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन मामले में ट्रैफिक सिपाही विनोद कुमार ने बाइक की फोटो खींच ली। जिसे देख एबीवीपी कार्यकर्ता फोटो डीलिट करने के लिए कहने लगे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक सिपाही के साथ बहस करना शुरु कर दिया।

Advertisement