जालौन में मुख्य कालपी बस स्टैंड पर ट्रैफिक सिपाही को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की बाइक का चालान करना महंगा पड़ गया। बाईक चालान से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक सिपाही के साथ धक्का मुक्की करना शुरु कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
जालौन में बाइक का चालान करने पर ट्रैफिक सिपाही को एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बाइक का चालान करना पड़ा महंगा, झड़प। pic.twitter.com/EO9JTKdZH5
— princy sahu (@princysahujst7) February 5, 2024
वायरल वीडियो में लोगो की भीड़ के बीच ट्रैफिक सिपाही और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हो रही झड़प नजर आ रही है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे है।वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच दी है।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो रविवार को कालपी बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। जहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही विनोद कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता बाइकों से निकल रहे थे।
ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन मामले में ट्रैफिक सिपाही विनोद कुमार ने बाइक की फोटो खींच ली। जिसे देख एबीवीपी कार्यकर्ता फोटो डीलिट करने के लिए कहने लगे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक सिपाही के साथ बहस करना शुरु कर दिया।