इटावा। कहते हैं कि जिसकी इच्छा शक्ति मजबूत होती है। वह यमराज को भी चकमा दे देता है। ऐसा ही वाकया मंगलवार को यूपी के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन पर को देखने को मिला है। यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से नीचे गिर गए एक युवक के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, लेकिन वह जिंदा बच गया। उसे एक खरोंच तक नहीं आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में एक ट्रेन जाते हुए दिख रही है। ट्रेन जब निकल गई, तो एक युवक उठकर खड़ा होते ही सबको प्रणाम करता है और स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ताली बाजकर खुशी जताते नजर आते हैं।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
Viral Video : Train passed over a man at Bharthana railway station in Etawah as death…, watch breath-taking video pic.twitter.com/eHtn1LcN1A
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 6, 2022
प्लेटफार्म पर रखे बॉक्स से पैर टकराने से पटरी पर गिरा, तभी आ गई ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार नसीरपुर बोझा बकेबर का रहने वाला 35 साल भूरा सिंह है। उसने बताया, कि मैं मुझे झींझक (कानपुर देहात) जाना था। सुबह पौने 9 बजे ट्रेन पकड़ने के लिए भरथना रेवले स्टेशन गया। प्लेटफार्म पर एक बॉक्स से मेरा पैर टकरा गया। मैं पटरी के नीचे गिर गया। उसी समय इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। रेल की पटरी पर गिरे एक शख्स के ऊपर से धड़-धड़ करती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) पूरी गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। इस दौरान हर किसी की सांसे थम गईं। हर कोई उसके बचने की दुआ करने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब ये युवक ट्रेन के नीचे फंसा था तो आसपास काफी अफरा-तफरी वालाा माहौल हो गया।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
ट्रेन के निकल जाने के बाद एक खरोंच तक नहीं आई
उसने बताया कि मैं उठना उचित नहीं समझा। चुपचाप आंख बंद करके लेट गया। ट्रेन के निकल जाने के बाद एक खरोंच तक नहीं आई। इसके बाद चैन की सांस लिया। कुछ देर के लिए सांस अटक गई थी। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें? प्लेटफार्म पर खड़े लोग मोबाइल में वीडियो बना लिया।