नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों की आपस में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़कियां आपस में बुरी तरह से मारपीट करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- कांग्रेस कार्यकर्ता के अंत्येष्टि संस्कार में जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रशासन ने रोका,कहा- यह शर्मनाक हरकत
वहीं इस मारपीट को देखने के लिए आस पास काफी संख्या में छात्र छात्राएं भीड़ लगाकर मारपीट का तमाशा देखते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वहां मौजूद लड़के भी बीच बचाव करने की कोशिश करने की बजाय मारपीट का तमाशा देखते नजर आ रहे है। वहीं मारपीट के बीच बीच में हुटिंग भी करते सुनाई दे रहे है।
कितनी मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे आगे तो बढ़ेंगे ही, वायरल वीडियो नामी यूनिवर्सिटी बताई जा रही है ,#Amity_University की कैंटीन में दो छात्रा आपसे में भिड़ी, दोनों युवतियों के बीच हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, नोएडा की Amity University का बताया जा रहा… pic.twitter.com/H8ZyRoHPww
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 23, 2024
पढ़ें :- एमिटी यूनिवर्सिटी में दो गुटों में चली गोली,एक को छात्र गोली लगने से हालत गंभीर,कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती
ये वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर कैंटीन का बताया जा रहा है। दोनों यूनिवर्सिटी की छात्राएं बताई जा रही हैं। दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू होता है। बात कहासुनी से शुरू होती है और मारपीट तक पहुंच जाती है।वीडियो में देख सकते हैं।
पहले दोनों बातचीत कर रही हैं। इसके बाद पहले एक दूसरे के गले को पकड़ा और फिर जमीन पर पटक दिया। जहां दोनों लड़ रही हैं वहां लड़के भी खड़े थे। और लड़की दोनों का बीच बचाव भी करती है। लेकिन लड़के हूटिंग कर रहे हैं। दोनों लड़ते हुए कुर्सियों के बीच जमीन पर जा गिरीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हम इस वीडियो की पुष्टि भी नहीं करते हैं।