बहराइच। अभी तक आपने होमगार्डस व पीआरडी जवानों को यातायात व्यवस्था संभालते हुए देखा होगा, लेकिन अब आपको सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर आश्चर्य होगा। इनसे मूल ड्यूटी के विपरीत बंधुआ मजदूर की तरह मजदूरी कराई जा रही है।
पढ़ें :- मम्मी पापा कर रहे थे लड़ाई, बीच में आया बच्चा और फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी
जी हां आपने सही सुना है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी के बहराइच जिले में पुलिस लाइन में बन रही बिल्डिंग में हथौड़े से ईट तोड़ते और मजदूरी का कार्य करते हैं। उत्तर प्रदेश अवैतनिक होमगार्ड्स एसोसिएशन के सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट कर लिखा गया है कि होमगार्डस व पीआरडी जवानों से लेबर का काम काम कराया जा रहा है। ऐसा न करने पर आमद न करने की दी धमकी जाती है। इस वीडियो से साफ हो जाता है कि योगी सरकार में भ्रष्टाचारी अधिकारी कैसे अपना रौब दिखाते हैं?
आप सभी नेताओं को याद दिला दें कि होमगार्ड जवान व उनका परिवार भी वोटर हैं।
1 होमगार्ड के घर में अगर 5 सदस्य हो तो
118000×5=5 लाख 90 हजार वोट बैंक हैं।
होमगार्ड्स जवानों का सरकार और अधिकारी दोनो सम्मान करना सीख लीजिए । अन्यथा सरकार गिरने में देर नहीं लगेगी।@SanjayAzadSln— उत्तर प्रदेश अवैतनिक होमगार्ड्स एसोसिएशन (@homegards2022) May 19, 2023
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
एसोसिएशन ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड्स विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति को वीडिया टैग करते हुए इस मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने लिखा है कि आप सभी नेताओं को याद दिला दें कि होमगार्ड जवान व उनका परिवार भी वोटर हैं। 1 होमगार्ड के घर में अगर 5 सदस्य हो तो 118000×5=5 लाख 90 हजार वोट बैंक हैं। होमगार्ड्स जवानों का सरकार और अधिकारी दोनों सम्मान करना सीख लीजिए । अन्यथा सरकार गिरने में देर नहीं लगेगी।
पुलिस लाइन में यातायात विभाग का भवन निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य में वर्दी पहने पीआरडी और होमगार्ड जवान मजदूरी का कार्य कर रहे हैं। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी विभाग द्वारा वर्दी में कराए जा रहे मजदूरी पर नाराजगी जता रहे हैं। जिले बहराइच शहर प्रतिदिन जगह जगह जाम की चपेट में है।
ड्यूटी में तैनात पीआरडी और होमगार्ड जवान कागजों में चौक चौराहे पर ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ अलग ही दिख रहा है। गुरुवार को पुलिस लाइन में बन रहे यातायात विभाग के भवन निर्माण में दर्जनों की संख्या में पीआरडी और होमगार्ड जवान मजदूरी का कार्य करते दिखे। वर्दी पहने होमगार्ड और पीआरडी जवान ईंट और मिट्टी उठान का कार्य करते दिखे।