नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जनसंपर्क यात्रा के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने एनआईटी दिल्ली के छात्रों के साथ बातचीत की । एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को कहा कि कोई भी देश प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विकास को अपनाए बिना प्रगति नहीं कर सकता है। उन्होंने छात्रों को स्थानीय और वैश्विक विकास को समझने की भी सलाह दी।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
विदेश मंत्री ने पेट्रोलियम उत्पादों और खाद्यान्नों की कीमतों पर कोविड महामारी और यूक्रेन की जंग के असर का हवाला देते हुए कहा कि ‘वैश्वीकरण ने अंदर और बाहर के बीच की सीमाओं को तोड़ दिया है और आपको समझना चाहिए कि आपके आसपास क्या हो रहा है?’ विदेश मंत्री जयशंकर की बातचीत में एक हल्का-फुल्का मौका भी देखने को मिला जब एक छात्र ने जयशंकर से सवाल किया कि उन्हें कौन सा जीवन सबसे ज्यादा पसंद है- एक नौकरशाह का या एक मंत्री का। इस जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘सबको जवानी अच्छी लगती है।’
VIDEO | "Everyone wishes to remain young," said External Affairs Minister S Jaishankar in response to a student's query on which life he likes the most — bureaucrat or minister, during the Students Dialogue event at NIT Delhi earlier today. pic.twitter.com/CQvDy4gkit
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023
पढ़ें :- अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थीं, लोगों को नहीं मिल पाता था फायदा : पीएम मोदी
छात्रों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में पिछले 9 साल में कई बदलाव हुए हैं। जयशंकर ने मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि ‘उनकी एक अलग छवि है, खासकर लोकतांत्रिक दुनिया में एक वरिष्ठ अनुभवी और विश्वसनीय नेता के रूप में उनकी पहचान है। जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के विचारों और फैसलों का दुनिया भर पर असर होता है।
जयशंकर ने कहा कि ‘अपनी विदेश यात्राओं में पीएम मोदी (PM Modi) 149 करोड़ भारतीयों की ताकत और प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। दुनिया अब भारत और उसके युवाओं की ओर देख रही है।’ विदेश मंत्री ने भारत को सेमीकंडक्टर के निर्माण का केंद्र बनाने और एक राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन स्थापित करने की मोदी सरकार की पहल पर भी रोशनी डाली।