Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIRAL VIDEO: जब स्टेज पर दूल्हे ने इशारे से बजाई बीन, दुल्हन के सामने दोस्त करने लगा…

VIRAL VIDEO: जब स्टेज पर दूल्हे ने इशारे से बजाई बीन, दुल्हन के सामने दोस्त करने लगा…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी ब्याह के वीडियो वायरल (Video viral) होते रहतें हैं। जिनमे से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसने देख हम इमोशनल हो जाते हैं तो कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हे देख हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते। दरअसल, इन दिनो एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

पढ़ें :- Bangladesh Premier League : वेस्टइंडीज के बॉलर ने 1 गेंद पर लुटा दिए 15 रन, देखिए Video

आपको बता दें, इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) स्टेज पर बैठे हुए हैं। उनका दोस्त भी उसी स्टेज (Wedding Stage) पर उनके सोफे के पास लेटा हुआ है। वह लेटे-लेटे ही अचानक नागिन डांस (Nagin Dance) करने लग जाता है। उसका साथ देने के लिए दूल्हे राजा (Groom Video) भी हाथों से बीन बजाने की एक्टिंग करने लग जाते हैं।


वीडियो (Dance Video) में नजर आ रहा दोस्त खुद तो मस्त होकर डांस (Wedding Dance) कर ही रहा है, वह दूल्हे को भी थिरकने पर मजबूर करने लग जाता है। शुरू में तो दूल्हे को खूब मजा आता है और वो बैठे-बैठे ही डांस मूव्स (Groom Dance Moves) दिखाने लग जाता है. लेकिन फिर जब दोस्त उसे उठकर डांस करने का इशारा करता है तो वो मना कर देता है।

Advertisement