Sister-in-Law Dance Video : आजकल शादी (wedding) हो या फिर कोई और फंक्शन जब तक डांस (Dance) का तड़का न लगे, तब तक हर पार्टी (Party) अधूरी सी लगती है। सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर ऐसे एक से बढ़कर एक डांस वीडियोज (Videos) महफिल लूटते या फिर बर्बाद करते नजर आते हैं । बात महफिल में चार चांद लगाने की हो या अजीबोगरीब से डांस से महफिल का मजा दोगुना करने की, हर जगह डांस (Dance Video) का रंग चढ़ते ही नजारा कुछ और ही होता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो (Video) हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक ‘भाभी’ (Sister-in-Law ) अपने जबरदस्त डांस से महफिल लूट ही रही होती हैं कि, एक बच्चे के चलते सारा मजा किरकिरा हो जाता है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
फंक्शन-पार्टी में कई बार जब बड़े लोग डांस फ्लोर पर कब्जा जमा लेते हैं तो बच्चे अपनी जगह खुद बना लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, पीले रंग की साड़ी पहने कई महिलाएं एक समारोह में हरियाणवी गाने पर डांस करती रही होती हैं। इस दौरान एक महिला को वीडियो के फ्रेम में थोड़ा अलग डांस करते देखा जा सकता है। इसी बीच आप देखेंगे कि कैसे एक बच्चा डांस करते-करते अचानक से एक महिला के पीछे आ जाता है, जिससे टकराकर महिला धड़ाम से गिर जाती है। इस दौरान बच्चा महिला के नीचे दब जाता है। हालांकि, किसी के गिरने पर हंसना बुरी बात होती है, लेकिन वीडियो को देख ना चाह कर भी आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।