बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में चारो तरफ बर्फ की चादर से ढके पहाड़ और उन्ही पहाड़ों के बीच में एक व्यक्ति बैठा नजर आ रहा है जिस पर बर्फ जमी हुई नजर आ रही है।
पढ़ें :- Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ टॉवेल में पहुंच गई चार लड़कियां, लोगो के उड़ गए होश, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
हिमाचल प्रदेश के बालीचौकी स्थित कौलान्तक पीठ के महायोगी सत्येंद्र नाथ माइनस टेंपेरेचर में बर्फ के बीच खुले में साधना कर रहे हैं। असली साधु यही लोग हैं,
– बाक़ी बेलपत्र में शहद लगाकर शिवलिंग में चिपकाने से बच्चा बिना पढ़े परीक्षा पास हो जाएगा बताने वाले लोग क्या हैं, वो आप लोग… pic.twitter.com/r3GgToblfe
— हम लोग We The People
(@ajaychauhan41) February 21, 2024
पढ़ें :- Budhi Diwali 2024: आज दिवाली के एक महीने बाद मनायी जाएगी 'बूढ़ी दिवाली', जानें- पौराणिक मान्यता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है उसे योगी बताया जा रहा है। उसका नाम सत्येन्द्र नाथ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बर्फ की चादर से ढके ये पहाड़ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सेराज घाटी का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंजार निवासी सत्येन्द्र नाथ पिछले बीस साल से अधिक समय से कौलान्तक पीठ आश्रम में योगाभ्यास कर रहे हैं। अपने अनुयायियों के बीच ईशपुत्र के नाम से जाने जाते हैं।
नाथ के गुरु, ईशनाथ, हिमालयी योग परंपरा के अनुयायी थे। ईशपुत्र कौलांतक पीठ के प्रमुख हैं, जो योग और दिव्य प्रथाओं की पीठ है। ईशपुत्र के भक्त आठ से अधिक देशों में फैले हुए हैं, जो योग और भक्ति प्रथाओं को बढ़ावा देते हैं।