सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी शादी समारोह के दौरान चल रही रस्म के दौरान उसे इतना शगुन दे दिया कि जो भी सुन रहा है वो हैरान है। यह वायरल वीडियो हरियाणा के रेवाड़ी शहर का बताया जा रहा है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में शगुन में एक करोड़ एक लाख 11 हजार 111 रुपए का भात देने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी समेत चार राज्यों को लगाई फटकार, 5 दिसंबर को अदालत में किया तलब,कहा- आप चाहते हैं सरकार हम चलाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला रेवाड़ी से सटे गांव आसलवास का है। गांव आसलवास सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। सतबीर की इकलौती बहन के पति का काफी समय पहले निधन हो गया था। उसकी बहन की सिर्फ एक बेटी है।
#OMG हरियाणा के रेवाड़ी के सतवीर खटाना ने अपनी भांजी की शादी में शगुन में दिए 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 111 रुपए #ViralVideos pic.twitter.com/M2Ret8BJ1G
— princy sahu (@princysahujst7) November 29, 2023
पढ़ें :- Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ टॉवेल में पहुंच गई चार लड़कियां, लोगो के उड़ गए होश, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
जिसकी हाल में ही शादी हुई। हिंदू रीति रिवाज के तहत सतबीर अपनी इकलौती भांजी की शादी भात यानि की शगुन भरने के लिए करोड़ो रुपए के नोटों की गड्डी लेकर गया। इन नोटो की गड्डियों को देख वहां मौजूद लोगो के होश उड़ गए। वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना कर शेयर कर दिया। जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भांजी की शादी से पहले शादी से पहले भाई की तरह भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के लोगों के साथ बहन के घर गया। शाम को जब भात देने की रस्में निभानी शुरु की तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। सतबीर ने अपनी बहन के घर पांच पांच के नोट की गड्डियों का ढ़ेर लगा दिया। सतबीर ने पूरे एक करोड़, एक लाख 11 हजार 101 के रुपए का भात भरा। इतना ही नहीं अपनी भांजी को करोड़ो रुपए के गहने और बाकी का सामान भी दिया। मीडिया रिपोर्ट्स सतवीर का खुद का क्रेन का बिजनेस है। इसके अलावा उनके पास अच्छी खासी जमीनें भी हैं।